-सौ करोड़ों से ज्यादा की चल व अचल संपत्ति बनाने का आरोप
बक्सर खबर। बिहार पुल निर्माण निगम के प्रोजेक्ट इंजीनियर जंग बहादुर सिंह के घर पर निगरानी विभाग की टीम ने रेड की है। यह सूचना गुरुवार की देर शाम मिली। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना के ढुढ़नी गांव में निगरानी की टीम जांच के लिए पहुंची है। गुरुवार को अपराह्न तीन बजे के लगभग की पटना से यहां टीम आ धमकी थी। उनके पैतृक गांव के घर में तलाश शुरू हुई। इसको लेकर निगरानी में 3/25 मामला दर्ज है।
विभाग को प्राप्त शिकायत के अनुसार इन्होंने करोड़ों रुपये की चल व अचल संपति अर्जित की है। जिसमें पटना और बक्सर में करोड़ो रुपये की भूमि व फ्लैट होने की जानकारी मिली है। प्रारंभिक जांच में मामला सत्य मिलने के बाद निगरानी की टीम ने इनकी जांच शुरू की। फिलहाल जांच चल रही है। सूत्रों ने बताया मौजूदा जांच में कुछ जमीन के कागजात हाथ लगे हैं।
जंग बहादुर सिंह इस माह की 31 तारीख को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। निगरानी की टीम कुल चार जगहों पर जांच कर रही हैं। जहां से कागजात मिलने की संभावना है। बक्सर की छापामारी के बारे में पता करने पर ज्ञात हुआ कि यहां पैतृक आवास से बेटे और पत्नी के नाम से करोड़ों रुपये की भूमि के कागजात निगरानी को हाथ लगे हैं। हालांकि उनके पटना स्थित कार्यालय से कुछ विशेष हाथ नहीं लगा है।