-26 को जिले में चलेगा शराब नहीं पीने के लिए जागरुकता अभियान
बक्सर खबर। मुख्यमंत्री के निर्देश पर रविवार को शराबबंदी के लिए विशेष बैठक बुलाई गई। समाहरणालय के सभाकक्ष में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के सभी पदाधिकारी शामिल हुए। डीएम अमन समीर व एसपी नीरज कुमार सिंह समेत जिले के सभी बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष शामिल हुए। उत्पाद विभाग और पुलिस को विशेष निर्देश दिया गया कि सीमा पर चौकसी बढाई जाए।
यूपी से हमारी सीमा लगी है। इस लिए गंगा में भी निगरानी हो। इसके लिए उत्पाद विभाग नौका व अन्य आवश्यक इंतजाम करे। डीएम ने कहा विदेशी शराब अगर दूर गांव तक मिल रही है। तो यह स्पष्ट है सीमा अथवा अन्य थानाक्षेत्रों में चूक हो रही है। इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। 26 को जन जागरुकता के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। सभी विभाग ग्रामीण स्तर पर लोगों को प्रेरित करें।
वहीं एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया। शराब से जुड़े मामले में सख्ती के अलावा इससे जुड़े मामलों का त्वरित निष्पादन हो। जिससे ऐसा करने वालों के खिलाफ समय रहते कानूनी कार्रवाई हो सके। इस दौरान जिले के सभी विभागों की जवाबदेही तय की गई। साथ ही टोल फ्री नंबर 15545 व 18003456268 हर सरकारी भवन में लिखने का निर्देश दिया गया। जिससे लोग आसानी से इसकी सूचना कंट्रोल को दे सकें।