‌‌‌ परिवहन मंत्री के पिता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे विजय मिश्रा

0
422

-दोनों नेता हैं एक दूसरे के पड़ोसी गांव वाले
बक्सर खबर। उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के स्व पिता विन्ध्याचल सिंह को श्रद्धांजलि देने शनिवार को युवा नेता विजय मिश्रा उनके गांव छोटका राजपुर पहुंचे। मंत्री से मिलकर उन्होंने संवेदना प्रकट की और कहा हम सभी आपके अनुज की तरह हैं और पड़ोसी गांव वाले भी। इस लिए जब कभी जरुरत हो आप सीधे हम लोगों को याद कर सकते हैं।

पाठकों को बता दें कि बलिया के विधायक व उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का पैतृक गांव सिमरी प्रखंड के छोटका राजपुर गांव में है। पिछले दिनों उनके पिता को श्रद्धांजलि देने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आए थे। उसके बाद से लोगों के उनके गांव पहुंचने का सिलसिला जारी है। इस दौरान यूपी और बिहार के अनेक नेता वहां पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here