दूरसंचार मंत्री ने दिया विजय मिश्रा को नववर्ष का तोहफा

0
493

– बनाया बिहार के संचार विभाग के सलाहकार सदस्य बक्सर खबर।  दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बक्सर के युवा भाजपा नेता विजय मिश्रा को नववर्ष का तोहफा प्रदान किया है। उन्होंने बिहार सर्किल के लिए विजय मिश्रा को सलाहकार समिति का सदस्य मनोनीत किया है। विजय मिश्रा के सदस्य बनने से बक्सर को दूसरा दोसंरचर के क्षेत्र में लाभ मिलेगा। क्योंकि टेलीफोन रेगुलेटरी बोर्ड में अब यहां की बातें सीधे पहुंच सकेंगी। और ग्रामीण स्तर पर भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना, हर गांव को इंटरनेट से जोड़ने की दिशा में भी ठोस काम होगा।

साथ ही यहां निजी रेगुलेटर कंपनियों द्वारा जो मनमानी की जाती है इसकी शिकायत भी दूरसंचार मंत्रालय तक जाया करेगी। कुल मिलाकर आधुनिक युग की जरूरत के अनुसार अब बक्सर में भी दूरसंचार की सुविधा और शिकायतों पर एक ऐसा सदस्य होगा जो यहां की बातें विभाग तक पहुंच सकेगा। लंबे समय से बक्सर इस मामले में उपेक्षित पड़ा था। हाल के दिनों में विजय मिश्रा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलकर बक्सर और बिहार के लिए कई मांगे की थी।  और इसी वजह से इन दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और अंततः एक ऊर्जावान युवा नेता को ज्योतिराज सिंधिया ने इस समिति का सदस्य बनाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here