‌‌‌नई राजनीतिक पारी खेलने की तैयारी में विजय मिश्रा

0
808

-गृह जिले में भाग्य आजमाने की तैयारी
बक्सर खबर। युवा नेता सह समाजसेवी विजय मिश्रा अब खुलकर राजनीतिक पारी खेलने की तैयारी में हैं। हालांकि वे पूर्व में एक बार जिला परिषद चुनाव में भाग्य आजमा चुके हैं। सिमरी पश्चिमी की जिला परिषद सीट से अपनी मां को उन्होंने बतौर उम्मीदवार उतारा था। उन्होंने जीत भी दर्ज की। लेकिन, बिहार में सक्रिय राजनीति से दूर रहे। लेकिन, मंगलवार को उनकी नई तस्वीर सामने आई। जिसमें देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ वे नजर आए। पूछने पर उन्होंने बताया कि वे देश के बड़े नेता हैं और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे हैं।

उनसे मिलकर आशीर्वाद प्राप्त किया और भविष्य की राजनीति पर उनसे चर्चा की। क्या आप भाजपा का हाथ थामेंगे? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा अगर राजनीति में आना हुआ तो सीधे अपने गृह जनपद बक्सर से ही शुरुआत होगी। क्योंकि अपनी मातृभूमि की सेवा करने की ललक मेरे मन में भी है। हालांकि जरूरी नहीं सेवा के लिए राजनीति की जाए। लेकिन, अगर परिस्थिति अनुकूल रही और अपनों का स्नेह मिला तो ऐसा किया जा सकता है। पाठकों की जानकारी के लिए बातें दे। विजय मिश्रा सिमरी प्रखंड के रहने वाले हैं। इससे पहले वे उत्तर प्रदेश में सपा की राजनीति कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here