बक्सर खबर। पुलिस के लिए सोमवार का दिन गहमागमी भरा रहा। ग्रामीणों ने सूचना दी इटाढ़ी थाना के सुक्रवलियां गांव के समीप दो मूर्तियां पड़ी हैं। देखने वालों ने बताया वह किसी मंदिर की मूर्तियां प्रतीत हो रही हैं। इटाढ़ी थाने की पुलिस पहुंची तो पता चला वह इलाका मुफस्सिल थाना के क्षेत्र में आता है। क्योंकि मूर्तियां हकिमपुर गांव के बधार में हैं। मौके पर पहुंची मुफस्सिल की पुलिस ने मूर्तियों को थाने पहुंचाया। पुलिस ने कहा पता लगाया जा रहा है। यह मूर्तियां किस मंदिर की हैं। सूत्रों के अनुसार फिलहाल अपने जिले में कहीं से चोरी की सूचना नहीं है। यह प्रतिमा गैर जिले की प्रतीत हो रहीं हैं। अष्टधातु की मूर्तियां इस इलाके में मिलना चोरों के तरफ इशारा कर रहा है।
सुक्रवलिया के मंदिर में हो चुकी कई बार चोरी
बक्सर खबर। इटाढ़ी थाना अंतर्गत आने वाला सुक्रवलियां गांव मूर्ति चोरी को लेकर अक्सर चर्चा में रहता है। यहां राम-जानकी का मंदिर है। जहां एक बार नहीं दो बार प्रतिमा की चोरी हो चुकी है। पहली बार चोरी हुई तो ग्रामीणों ने सुरक्षा के लिए कई इंतजाम किए। लेकिन, चोरों ने गैस कटर से लोहे का दरवाजा और ताले काट दिए थे। हालांकि मूर्तियां बरामद कर ली गई। बार-बार इस इलाके में चोरी होना और कहीं और की प्रतिमा का बरामद होना संदेह पैदा कर रहा है।