बक्सर खबर। हर व्यक्ति को अपने गांव से प्यार होता है। क्योंकि वहां जो अपनापन मिलता है। उसका कोई जोड़ नहीं। यह बातें आइएएस टापर अतुल प्रकाश ने कहीं। 2017 बैच के चौथे टॉपर बने अतुल अपने पूरे परिवार के साथ शनिवार को गांव आए थे। राजपुर थाना क्षेत्र के मंगरांव निवासी अपने दादा हृदय नारायण राय उपाख्य शास्त्री जी का उन्होंने पहुंचते ही आशीर्वाद लिया। उनके सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया था। छात्र जीवन में सफलता मिलने के बाद पहली बार गांव पहुंचे थे।
उनसे मिलने और देखने के लिए आस-पास के बहुत से लोग, युवा, समाजसेवी, शिक्षक, नेता व पदाधिकारी भी पहुंचे थे। सभी ने उन्हें सफल जीवन की बधाई दी। अतुल ने अपने गांव की गलियों में घूमकर देखा। प्राचीन शिवमंदिर में पूजा करने गए। यह सबकुछ देखने के बाद उन्होंने कहा। मुझे जब मौका मिलेगा। तो गांवों के विकास के लिए भरपुर प्रयास करुंगा। यहां बहुत ही चुनौतियां है। लेकिन युवाओं और छात्रों से कहूंगा लगन के आगे सभी बाधाएं समाप्त हो जाती हैं। आवश्यकता पडऩे पर माता-पिता और दोस्तों की मदद लेनी चाहिए।
महंत राजा राम जी ने किया सम्मानित
बक्सर। राजपुर के मगरांव में आयोजित समारोह के दौरान नया बाजार के महंत राजाराम जी को आमंत्रित किया गया था। उन्होंने अपने हाथों अतुल को गीता, अंग वस्त्र दिए और माला पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने कहा मानवता सबसे बड़ा धर्म है। जनता की सेवा भगवान की पूजा के समान है। समारोह में आस-पास के बहुत से लोग व बड़े-बुजुर्ग भी शामिल हुए। सभी अपने बीच के बच्चे को देश का टॉपर आइएएस बनने पर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बबन पांडेय व संचालन जिबोधन राय ने किया। ग्रामीणों ने उनके माता-पिता का भी सम्मान किया।
पूरा परिवार पहुंचा था गांव
बक्सर । अतुल प्रकाश के पिता अशोक राय हाजीपुर रेलवे के इंजीनियर हैं। जब बेटे को लेकर गांव पहुंचे तो उनके साथ उनका पूर परिवार था। बेटा अुतल, बेटी सृष्टि, पत्नी बबीता राय। उन सभी को अपना गांव दिखाते हुए उन्होंने कहा यहां का मिडिल स्कूल धरोहर है । मैंने भी यहीं से पढ़ाई की है। आज उनका बेटा आइएएस आफिसर है। बेटी सृष्टि आइआइटी कर चुकी है। उनका पूरा परिवार बहुत दिनों एक साथ गांव में था। दादा, चाचा पलन राय, चचेरा भाई। सभी लोग एक साथ काफी खुश दिख रहे थे।