बक्सर खबर: समीक्षा यात्रा के तहत डुमरांव आ रहे मुख्यमंत्री को महरौरा के ग्रामीणों का कोपभाजन बनना पड़ सकता है। महरौरा में बिजली, पानी, शौचालय, नली, गली सहित मुख्यमंत्री के सात निश्चय के क्रियान्वयन नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को जमकर प्रदर्शन किया तथा कहा कि समीक्षा यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नंदन के साथ महरौरा भी आए तथा देखे कि उनके विकास तथा सात निश्चय का सच कितना भयावह हैै। ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में जब गांव को पंचायत का दर्जा मिला था स्वयं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आने वाले थे तो गांव में पहली बार सड़क बना था। तब ग्रामीणों को लगा था कि उनके गांव का भाग्य भी बदलने वाला है।
लेकिन उसके बाद से आज तक तीन हजार की आबादी वाला यह गांव शासन प्रशासन की उदासीनता का शिकार हो गया है। जिस कारण इस गांव में न तो ढंग से बिजली आपूर्ति बहाल हुई है और नहीं नली, गली व शौचालय का निर्माण ही हुआ हैं हर घर नल योजना तथा प्रधानमंत्री आवास योजना का हाल भी बेहाल है। ग्रामीण महेन्द्र राम, शिवकुमारी देवी आदि का कहना है कि इस गांव में अधिकांश आबादी दलित वर्ग की है। बावजूद गांव में सरकार की योजनाएं नहीं पहुंच सकी है। ग्रामीणों ने कहा कि गांव के लोग अब चुप नहीं बैठेंगे तथा समीक्षा यात्रा के दौरान स्टेट हाईवे जाम कर मुख्यमंत्री को अपनी बदहाली सुनाएंगे। मौके पर पनवा देवी, संझरिया देवी, राजकुमार, रीना देवी, सीता देवी, विजयंती देवी, शिवलाल राम, रामनारायण राम, नंदकिशोर राम, बाबूलाल राम, कन्हैया राम, रामभवन राम, रामधून राम समेत कई अन्य ग्रामीण थे।