मनमाफिक रसोईयां का चयन नहीं होने पर ग्रामीण ने प्रधानाध्यापक को पीटा

0
1100

– नामजद एफआईआर दर्ज, कृष्णााब्रह्म थाना क्षेत्र की घटना
बक्सर खबर। मनमाफिक रसोईयां का चयन नहीं होने से नाराज एक दबंग ग्रामीण ने प्रधानाध्यापक के उपर हमला कर दिया। कार्यालय में मिलने गया और लाठी से उनके उपर प्रहार कर दिया। प्रधानध्यापक किसी तरह उसके चंगुल से छूट कार्यालय से बाहर भागे और शोर मचाया तो शिक्षक व छात्रों ने मिलकर उन्हें बचाया। शिक्षकों को देख हमला करने वाला भाग खड़ा हुआ। घटना मंगलवार को कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय छतनवार की है। पीड़ित प्रधानाध्यापक संतोष कुमार ने हिम्मत जुटा थाने में ग्रामीण तारा यादव के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करा दी है।

पुलिस को दिए आवेदन में पीड़ित ने बताया है कि मंगलवार को वे अपने कार्यालय में बैठ विद्यालय के कामों का निपटारा कर रहे थे। इसी दौरान गांव के तारा यादव हाथ में लाठी लिए पहुंचे तथा बोले कि जिस रसोईयां का चयन किया गया है उसे हटाकर मेरे मनमाफिक रसोईयां का चयन कर दीजिए। तब मैने कहा कि उसका चयन नियमों के मुताबिक शिक्षा समिति द्वारा किया गया है। इस बात से नाराज तारा यादव मुझे लाठी से पीटने लगे। किसी तरह जान बचाकर मैं कार्यालय से बाहर निकला तो शिक्षकों व छात्रों ने मिलकर मेरी जान बचाई। इस संबंध में कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी को फिलहाल खुला छोड़ दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here