रास्ते की मांग को लेकर मंड़सरा के ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

0
230

– थानाध्यक्ष के आश्वासन पर टूटा जाम, दो़ घंटे तक ठप था परिचालन
बक्सर खबर। डुमरांव प्रखंड के कनझरूआं पंचायत अंतर्गत मंड़सरा के ग्रामीणों ने गुरूवार को रास्ते की मांग को लेकर कोरानसराय-नारायणपुर मार्ग पर सोनकी पुल के पास जाम कर दिया। इस वजह से दो घंटे तक इस मार्ग पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया था। इसकी सूचना मिलने पर कोरानसराय के थानाध्यक्ष जुनैद आलम वहां पहुंचे। उनके आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया। सड़क जाम कर रहे ग्रामीण मुख्य पथ से गांव को जोड़ने के लिए रास्ते की मांग कर रहे थे।

बता दें कि बुधवार को ही सोनकी पुल से मंड़सरा तक बनी करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क के शुरूआत से ही प्रशासन ने 125 फिट लंबी व सोलह फिट चौड़ी सड़क को हाई कोर्ट के निर्देश पर तुड़वा दिया था। जबकि मंड़सारा के तीन हजार की आबादी के लिए यही सड़क गांव से बाहर आने जाने का एकमात्र रास्ता थी। एसडीओ ने बताया कि हाई कोर्ट के निर्देश पर सड़क के कुछ हिस्सें को तोड़ा गया है। हालांकि ग्रामीणों ने बुधवार को प्रशासन की कार्रवाई का विरोध नहीं किया था। लेकिन गुरूवार को गांव से बाहर निकलने के लिए रास्ता की मांग कर प्रशासन की मुश्किलें जरूर बढ़ा दी है।

निजी जमीन पर बना दी गई थी सड़क
बता दें कि मंड़सरा को कोरानसराय नारायणपुर पथ से जोड़ने के लिए ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा जो सड़क बनवाई गई थी। लेकिन सोनकी पुल के पास से 125 फिट दूर तक यह सड़क निजी जमीन में बनी थी। जिसका विरोध जमीन मालिक ने उसी समय किया था। लेकिन ग्रामीणों तथा विभाग ने इसे अनसुना कर दिया था। तब जमीन मालिक मजबूर होकर पटना हाई कोर्ट में याचिका दायर कर दी। हाई कोर्ट का फैसला भी उसके पक्ष में आया। जिसके बाद एसडीओ के नेतृत्व में प्रशासन व पुलिस ने हाई कोर्ट के आदेश का पालन कराते हुए सड़क के उक्त हिस्सें को जेसीबी से तोड़वा दिया।
सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाते थानाध्यक्ष जुनैद आलम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here