-राजपुर थाने में लोगों ने दर्ज करायी शिकायत
बक्सर खबर। ग्रामीणों इलाके में इन दिनों चोरों का आतंक कायम हो गया है। चोर सिंचाई के लिए लगे समर्सिबल पंप चुरा रहे हैं। इस तरह की घटना से सगरा, कठजा, रामपुर, निकरीस गांव के लोग परेशान हैं। ग्रामीण सूत्रों की माने तो अक्टूबर माह में लगभग दस किसानों के यहां चोरी हो चुकी है। अकेले सगरा गांव में पांच से अधिक किसानों के सिंचाई पंप व मोटर चोर ले भागे हैं।
बुधवार की रात सगरा गांव के बंगा राय व छोटू राय के मोटर चोरी हुए। ग्रामीणों को इसकी भनक लग गई। लोगों ने चोरों को खदेड़ा तो धान के खेत में भाग निकले। लेकिन, रास्ते में चोरी किया गया मोटर छोड़ गए।ग्रामीणों ने बताया कुछ दिन पहले सगरा गांव में ही आलोक राय, महेन्द्र राय व पांडेय रायजभर के ट्रैक्टर की बैट्री चोरों ने खोल ली। 25 तारीख की रात कजरियां गांव के निवासी ठाकुर पांडेय के राइस मिल का शटर तोड़ चोर तीन मोटर चुरा ले गए हैं।
ग्रामीणों की शिकायत है। राजपुर की पुलिस सूचना दिए जाने के बाद भी सक्रिय नहीं हुई है। इस वजह से चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। इस तरह की घटना कुछ और इलाकों में भी हो रहीं है। इसकी वजह से किसान परेशान हैं। कुछ लोगों का दावा है। चोर इसी इलाके के हैं। बावजूद इसके राजपुर पुलिस की लापरवाही किसानों के लिए समस्या बन गई है।