बक्सर खबर। शहीद चितरंजन सिंह को शुक्रवार को श्रद्धांजलि दी गई। उनके पैतृक गांव चिलहरी के मध्य विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित हुआ। महावीर सेवा संस्थान द्वारा कोविड गाइडलॉइन को ध्यान में रखते हुए सादे समारोह का आयोजन किया गया था। समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी राकेश रंजन सिंह तथा संचालन सामाजिक कार्यकर्ता राजीव रंजन सिंह उर्फ रवि सिंह ने किया।
मौके पर उपस्थित वक्ताओं तथा ग्रामीणों ने कहा कि हमें अपनी माटी पर फक्र है। जिसने शहीद चितरंजन सिंह जैसे वीर सपूत को जन्म दिया। विदित हो कि कारगिल युद्ध के बाद हुए आपरेशन सर्च अभियान के दौरान 20 अगस्त 2001 को जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा के जंगलों में आतंकियों को मार भगाने के दौरान शहीद चितरंजन सिंह पर एक आतंकी ने छिप कर हमला कर दिया। जहां वे शहीद हो गए। हालांकि उन्होंने इससे पूर्व तीन आतंकियों को मार गिराया था।
इस अवसर पर शहीद के पुत्र दिलीप कुमार, दिनेश राय, अवधेश राय, दीपक यादव, राजा भैया, अभिनंदन मिश्र, संटू मित्रा, लक्ष्मण कुमार, मिथिलेश राय, शंभू कुमार, अभिषेक कुमार, दीपू कुमार, मनीष कुमार, राजा कुमार, छोटू कुमार, आदित्य शुभम, अंकित, प्रियांशु, सूरज सहित दर्जनों ग्रामीणों ने उपस्थित होकर शहीद चितरंजन सिंह को अपना श्रद्धा-सुमन अर्पित किया ।