-आक्रोशित लोगों को समझाने पहुंची पुलिस, करोड़ों रुपये गबन का है मामला
बक्सर खबर। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक आशा पड़री की शाखा के बाहर मंगलवार को दर्जनों की संख्या में ग्राहक जमा हो गए। उन लोगों ने बैंक का ताला नहीं खुलने दिया। लोगों का आरोप था कि छह माह से अधिक का समय गुजर गया। एक दो नहीं पचासो ग्राहकों के खाते से पूर्व प्रबंधक ने करोड़ों रुपये निकाल लिए थे। हमारी राशि अभी तक वापस नहीं मिली। जबकि अनेक लोगों को रुपये की जरुरत है।
किसी के घर में शादी है। किसी के परिवार का सदस्य बीमार है। ऐसा होते देख बैंक प्रबंधक ने सिमरी थाने को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची तो लोगों को समझाया। बैंक प्रबंधक धर्मेन्द्र कुमार ने इस संबंध में पूछने पर बताया कि धीरे-धीरे लोगों का रुपया वापस मिल रहा है। अभी तक 74 लोगों को रुपये वापस किए जा चुके हैं। काफी समझाने पर वहां एकत्र लोग हटे। और बैंक से रुपये वापस करने की मांग रखी।