शराब तस्करों को पकड़ने गई पुलिस को ग्रामीणों ने घेरा, तीन गिरफ्तार

0
701

-दर्ज हुई प्राथमिकी, सिकठी पंचायत के मुखिया पर भी लगा आरोप
बक्सर खबर। होली से पूर्व शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची पुलिस के साथ ग्रामीण उलक्ष गए। घटना मंगलवार को धनसोई थाना के पीपरा टोला की है। वहां से पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया। लेकिन कुछ युवक पुलिस से उलझ गए। इतने में पंचायत के मुखिया भी वहां पहुंच गए। विवाद बढ़ा तो कुछ ने वीडियो बना सोशल मीडिया पर डाल दिया। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को जेल भेज दिया है। साथ ही पुलिस के कार्य में बाधा डालने को लेकर प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। एसपी कार्यालय से जारी सूचना के अनुसार अरुण सिंह, दीपक कुमार, रामनाथ राजभर तीनों युवक सुजायतपुर गांव के रहने वाले हैं। उन्हें जेल भेज दिया गया है।

प्रेस विज्ञप्ति में यह भी बताया गया है कि सिकठी पंचायत के मुखिया अनिल चौधरी व अन्य ग्रामीणों के कारण एक संदिग्ध वहां से बच निकला। लेकिन, पुलिस ने एक बाइक व एक लीटर देसी शराब बरामद की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने इसकी जांच अंचल निरीक्षक को सौंपी है। वही पंचायत के मुखिया अनिल चौधरी का कहना है कि पुलिस द्वारा एक छात्र को पकड़ा गया था, जिसका ग्रामीणों द्वारा विरोध किया जा रहा था। जबकि पुलिस सूत्रों का कहना है सिकठी पंचायत के कैथहर खुर्द गांव के पीपरा टोला एवं पोखरवा टोला अवैध महुआ शराब का गढ़ बना हुआ है। जिले के अंतिम छोर पर स्थित होने के कारण यहां ऐसा कारोबार चल रहा है। पुलिस कार्रवाई करती है तो कुछ लोग अडंगा डालते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here