– क्लब की वार्षिक बैठक संपन्न, जुड़े 11 नए सदस्य
बक्सर खबर। लायंस क्लब की वार्षिक बैठक मंगलवार की शाम शहर के रिवर फ्रंट होटल में संपन्न हुई। इस दौरान जिला पाल विनोद अग्रवाल की मौजूदगी में नए सत्र 2023-24 के पदाधिकारियों का चयन किया गया। सूचना के अनुसार लायंस विनय कुमार को अध्यक्ष, ऋषि निर्मल को सचिव, मो जमिल को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इन्हें निवर्तमान जिला पाल प्रकाश नंदा ने शपथ दिलाई। साथ की 11 नए सदस्यों को क्लब में शामिल किया गया। 32 वें स्थापना दिवस समारोह में जिला प्रशासक संगीता नंदा, सुधीर सर्राफ, मधेश्वर सिंह आदि कार्यक्रम में शामिल हुई।
इसके अलावा अन्य गणमान्य लोगों में सदर एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्रा, शहर के सहायक जीएसटी कमिश्नर विरेन्द्र सिंह, नीरज कुमार, रीजन चेयरपर्सन मेजर राणा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम रात दस बजे तक चला। क्लब के सदस्यों के अलावा शहर के प्रबुद्ध जन, समाजसेवी व पत्रकार भी समारोह में आयोजित थे। कार्यक्रम का संचालन लायंस सुरेश संगम ने बड़े ही मजेदार अंदाज में किया। क्लब के नए अध्यक्ष विनय कुमार ने बातचीत में कहा कि लायंस क्लब समाज हित में पूरे वर्ष अनेक कार्य करता है। हम लोगों का यही प्रयास रहता है कि सभी को सेवा भाव की सीख दी जाए। कार्यक्रम से जुड़ी जानकारी लायंस अमित केजरीवाल ने बक्सर खबर को उपलब्ध कराई।