विंध्याचल राय बने भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक

0
305

बक्सर खबर। बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के निवासी विंध्याचल राय को भाजपा विधि प्रकोष्ठ का प्रदेश संयोजक मनोनीत किया है। यह सूचना भारतीय जनता पार्टी के ऑफिशियल साइट से जारी की गई है। यह सूचना जैसे ही भाजपा कार्यकर्ताओं को मिली उनमें खुशी की लहर दौड़ गई है। क्योंकि पहली बार विधि प्रकोष्ठ में बक्सर को इतनी बड़ी जिम्मेवारी मिली है। राय को कानूनी सेल के प्रदेश संयोजक के रूप में नियुक्त किया जाना उनकी पार्टी के प्रति निष्ठा और लगन का परिचायक है।

वे लंबे समय से पार्टी से जुड़े हैं और पटना उच्च न्यायालय में बतौर अधिवक्ता कार्य भी करते हैं। उनके अनुभव का लाभ भी पार्टी को मिलेगा। उनके मनोनयन पर डुमरांव भाजपा के चुनमुन वर्मा, सुनील सिद्धार्थ, अजय प्रताप सिंह, निहार रंजन वर्मा, दीपक यादव, गोल्डेन पांडेय, शक्ति राय, राजीव कुमार बब्लू पाठक, राजीव रंजन सिंह, संटू मिश्रा, राकेश ठाकुर, मकरध्वज राय, बिट्टू कुमार, सोनू राय, रोहित सिंह, नीरज सिंह, अभिषेक चौरसिया आदि ने खुशी जताई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here