23 को शहर में रहेगा वीआईपी मूवमेंट, पहुंच रहे हैं उप मुख्यमंत्री

0
483

-पूर्व राज्यपाल कैलाश पति मिश्रा की स्मृति में आयोजित होगा कार्यक्रम
बक्सर खबर। पूर्व राज्यपाल व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे स्व. कैलाशपति मिश्र के समृति में गुरुवार को कार्यक्रम आयोजित होना है। इस वजह से 23 दिसंबर को शहर में वीआइपी मूवमेंट रहेगा। कार्यक्रम स्थल अंबेडकर चौक के समीप श्याम उत्सव वाटिका है। जहां दोपहर एक बजे उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, श्रम मंत्री जीवेश मिश्रा, उद्योग मंत्री शहनवाज हुसैन आदि पहुंचेंगे।

हालांकि आयोजन समिति के अनुसार कई मंत्री इसमें शामिल होने वाले हैं। लेकिन, फिलहात इन तीन मंत्रियों के आगमन की पूर्व सूचना जिला प्रशासन को प्राप्त हो गई है। कार्यक्रम स्थल पर तैयारी बुधवार से ही शुरू हो गई है। इस बीच सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने सदर एसडीएम धीरेन्द्र कुमार मिश्रा, डीएपी गोरख राम एव सार्जेंट मेजर कार्यक्रम स्थल पहुंचे। आयोजन समिति के सदस्यों ने उन्होंने बातचीत की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here