बक्सर खबर : अपने रोजगार के लिए कार्यपालक सहायक लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। गुरुवार को इन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष रक्तदान किया। अपना विरोध दर्ज कराते हुए युवाओं ने कहा डीएम को चाहिए। पुराने पैनल के चयनित उम्मीदवारों को मौका दें। क्योंकि 2013 से 15 में चयनीत हुए पैनल के युवक अभी भी बेरोजगार हैं। उनकी जगह नए लोगों को इसमें शामिल किया जा रहा है।
प्रशासन उनकी इस मामले में सुन नहीं रहा। प्रशासन को जगाने के लिए इन लोगों ने गुरुवार को रक्तदान किया। विरोध के इस स्वरुप को जिसने भी देखा दंग रह गया। क्योंकि पहली बार जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष किसी ने रक्तदान का विरोध जताया है उनका उत्साह बढ़ाने और मांग के समर्थन में जिला पार्षद बंटी शाही, युवा नेता रामजी सिंह, सरोज राजभर बसपा, मनोज यादव पूर्व जिप सदस्य, माधुरी कुंवर भाजपा नेत्री, शेषनाथ पाठक, कृष्ण कुमार जायसवाल, अधिवक्ता श्यामा श्री भी मौजूद रहीं। कार्यपलक सहायकों ने बताया यहां दस युवकों ने रक्तदन किया।