-सरकार से उन्हें बर्खाश्त करने की मांग, नहीं तो होगा प्रदर्शन
बक्सर खबर। बिहार के शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर को राज्य सरकार बर्खाश्त करे। इस मांग के साथ शनिवार अपराह्न चार बजे मॉडल थाना के समक्ष विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने उनका पुतला जलाया। वक्ताओं ने कहा कि ऐसी गंदी मानसिकता वाले को सरकार जल्द से जल्द हटाए। अन्यथा पूरे प्रदेश में प्रदर्शन होगा। यह बातें कन्हैया पाठक ने कहीं। कुछ दिन पहले शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह यादव के रामचरितमानस एवं मनुस्मृति पर विवादित बयान दिया थ्ज्ञा। जिसका विरोध करते हुए विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने विरोध मार्च निकाला।
विरोध मार्च की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सिद्धनाथ मिश्र ने की। सबने कहा वोट बैंक के लिए हिंदू धर्म की भावना के साथ खिलवाड़ किया है। सनातन धर्म पर आघात किया है। यह बयान सनातन धर्म का घोर अपमान है। इस मौके पर सत्संग प्रमुख रणधीर ओझा, जिला मंत्री संजय राय, सह मंत्री सुशील राय, बजरंग दल संयोजक मुन्ना राय, बजरंग दल सह संयोजक अमित पांडे, विनोद कुमार मिश्र, मधुसूदन मिश्रा, गोलू ओझा, प्रताप सिंह, विवेक सिंह, त्रिभुवन पवन, नंदन, विनोद उपाध्याय, भरत राय, संतोष कुमार ओझा, राम बिहारी उपाध्याय, बंटी सिंह, सोनू सिंह, गोलू सिंह, अमित सिंह, संजय सिंह, अभिषेक सिंह आदि लोग उपस्थित थे।