बक्सर खबर। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा के लिए दिए गए अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में करणी सेना सहित विभिन्न क्षत्रिय संगठनों ने देशव्यापी अभियान छेड़ रखा है। इस प्रकरण में अब बिहार के बक्सर स्थित राष्ट्रवादी संगठन विश्वामित्र सेना ने भी क्षत्रिय संगठनों को अपना पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की है।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चौबे ने कहा, सपा सांसद द्वारा दिया गया बयान क्षमा के योग्य नहीं है। यह बयान न केवल क्षत्रिय समाज का अपमान है, बल्कि सनातन संस्कृति और राष्ट्रवाद पर भी आघात है। अखिलेश यादव का समर्थन यह दर्शाता है कि समाजवादी पार्टी की मंशा क्या है। उन्होंने आगे कहा, विश्वामित्र सेना सदैव सनातन संस्कृति एवं राष्ट्रवाद के विरोधियों का मुखर विरोध करती रही है और आगे भी करती रहेगी। हम क्षत्रिय संगठनों के हर निर्णय में उनके साथ खड़े हैं।