-छात्रों को पढ़ने के लिए मिलेगा अनुकूल वातावरण बेहतर सुविधा
बक्सर खबर। शहर के स्टेशन रोड में बुनियादी विद्यालय के सामने शनिवार को विश्वामित्र पुस्तकालय का शुभारंभ किया गया। सदर एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने इसका शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि ऐसी लाइब्रेरी वैसी जगहों पर देखने को मिलती है। जहां छात्रों का समूह प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। हमें उम्मीद है, आप लोगों का यह प्रयास सफल रहेगा। छात्रों को भी इससे बेहतर लाभ मिलने की उम्मीद है।
उद्घाटन के मौके पर मौजूद युवा समाजसेवी गिट्टू तिवारी मौजूद रहे। उन्होंने पूछने पर बताया कि यहां छात्रों को अनुकूल वातावरण मिलेगा। उनके लिए अलग-अलग केबिन होंगे। जहां प्रकाश व पंखे का इंतजाम होगा। यहां एक साथ छात्र एकत्र होकर ग्रुप डिस्कशन आदि भी कर सकते हैं। इसके लिए कुछ शुल्क भी रखा गया है। जिससे यहां दी जा रही सुविधाओं को दुरुस्त रखा जा सके। इस मौके पर लट्टू उपाध्याय, नंद कुमार तिवारी, अनुराग पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।