निशुल्क शिक्षा केंद्रों के बच्चों को उपहार एवं गुलाल के साथ दी शुभकामनाएं बक्सर खबर। महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन द्वारा संचालित निशुल्क शिक्षा केंद्रों पर आयोजित होली मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर बच्चों के बीच उपहार बांटे गए और उन्हें अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी गईं।फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे ने बताया कि हाल ही में संगठन द्वारा संचालित सभी शिक्षा केंद्रों पर एक जांच परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा के उपरांत होली मिलन समारोह के अवसर पर बच्चों को उनकी उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत किया गया।
उन्होंने बताया कि फाउंडेशन द्वारा जिले में कई निशुल्क शिक्षा केंद्र संचालित किए जा रहे हैं, जहां बच्चों को न केवल शिक्षित किया जाता है बल्कि सनातनी परंपरा के अनुसार प्रत्येक पर्व भी उत्साहपूर्वक मनाया जाता है। इस अवसर पर फाउंडेशन के राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक अशोक उपाध्याय ने बताया कि राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे के निर्देशानुसार सभी शिक्षा केंद्रों पर बच्चों के बीच मिठाई, उपहार और रंग-अबीर बांटकर उन्हें होली की शुभकामनाएं दी गईं। कार्यक्रम में शिक्षा संयोजक धीरज कुमार सिंह, विश्वामित्र सेना के जिला संयोजक मोहित दुबे सहित अन्य पदाधिकारियों ने बच्चों के बीच उपहार बांटे और उन्हें अबीर-गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दीं।