सनातन सम्मान समारोह की तैयारियों के तहत स्वच्छता अभियान और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन बक्सर खबर। विश्वामित्र सेना के द्वारा महर्षि च्यवन ऋषि की पावन भूमि चौसा स्थित महादेव घाट पर रविवार को होने वाले सनातन सम्मान समारोह की तैयारियों के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर पुलवामा हमले में शहीद हुए मां भारती के वीर सपूतों को याद करते हुए श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय मीडिया कोऑर्डिनेटर अशोक उपाध्याय ने बताया कि सेना के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे के आह्वान पर महादेवा घाट पर सनातन सम्मान समारोह एवं मां गंगा प्रसादम् वितरण का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर राजकुमार चौबे स्वयं सनातन सभा को संबोधित करेंगे और चौसा की धार्मिक प्रसिद्धि को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का संकल्प लिया जाएगा।
सनातन सम्मान प्रचार रथ को दिखाया हरी झंडी- इस पावन अवसर की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए सनातन सम्मान प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर प्रचार अभियान के लिए रवाना किया गया। महादेवा घाट की स्वच्छता के लिए चलाए गए अभियान में चौसा और आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में युवाओं ने स्वच्छता श्रमदान किया। अभियान के दौरान सभी ने “स्वच्छ भारत- समृद्ध भारत” का संकल्प लिया। पुलवामा हमले के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों सहित विश्वामित्र सेना के कई प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मोहित बाबा, काजू मिश्रा, वीरेंद्र कश्यप, विशाल चौधरी, श्रीभगवान सिंह, भारत पांडेय, धनजी तिवारी, सूर्य प्रकाश, अमित यादव, जितेश उपाध्याय, दिनेश सिंह वार्ड पार्षद, जग नारायण सिंह, छोटू सिंह, रवीश जायसवाल, श्याम बिहारी प्रसाद, नितेश उपाध्याय, आशीष कुमार पांडेय, स्वच्छता कर्मी त्रिलोकी चौधरी सहित अन्य लोग शामिल हुए।