गुणवत्ता एवं कौशल विकास पर दिया गया विशेष ध्यान बक्सर खबर। ब्रह्मपुर स्थित बीएन उच्च विद्यालय में आयोजित 90 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का भव्य समापन शनिवार को हुआ। इस कार्यक्रम में दृष्टि बाधित बच्चों ने अपने कौशल का प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। बिहार शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में आयोजित इस प्रशिक्षण में बच्चों के गुणवत्तापूर्ण विकास, आत्मनिर्भरता और शारीरिक दक्षता पर विशेष ध्यान दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें ब्रेल लिपि पढ़ने-लिखने, टेलीग्राम, अबेकस, गणितीय ज्ञान, भाषा कौशल और चलने की तकनीक सिखाई गई। इसके अलावा, स्पर्श तकनीक और आकृतियों की पहचान पर भी कार्य किया गया, जिससे वे अपने दैनिक कार्यों में निपुण बन सकें।
प्रशिक्षण के दौरान बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण का भी ध्यान रखा गया। इसके साथ ही, उन्हें सामान्य बच्चों की तरह खुश रहने, आत्मविश्वास विकसित करने और समाज की मुख्यधारा में शामिल होने के लिए प्रेरित किया गया। समापन के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने अपने कला, संगीत और नृत्य कौशल का प्रदर्शन किया, जिससे वहां मौजूद दर्शक भावविभोर हो गए। इस अवसर पर संभाग प्रभारी डॉ तेज बहादुर सिंह ने बच्चों से संवाद किया और कहा, “सेवा का अवसर मिलना ईश्वर का वरदान होता है। हमें इन्हें समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए सतत प्रयास करते रहना चाहिए।” इस कार्यक्रम की जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा विभाग एवं प्रखंड संसाधन केंद्र के अधिकारियों ने भी प्रशंसा की।प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों ने इसे ज्ञानवर्धक, उत्साहवर्धक और बौद्धिक विकास में सहायक बताया। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की अपेक्षा एवं अनुरोध किया।