बक्सर खबर। विवेक कुमार सिन्हा स्मृति संस्थान बक्सर के तत्वाधान आज रविवार को तिवारीपुर विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्रतियोगी छात्रों के बीच लिखित परीक्षा आयोजित हुई। उच्च विद्यालय तिवारीपुर में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक धीरेंद्र पाठक ने की। कार्यक्रम का संचालन बिमल कुमार सिंह ने किया। पुरस्कार वितरण समारोह सह स्मृति सभा को संबोधित करते हुए धीरेंद्र पाठक ने कहा कि विवेक बक्सर जिले के यशस्वी और निष्पक्ष पत्रकार थे। जिनकी कलम की धार सदैव शोषितों और पीडि़तों के लिए प्रतिबद्ध थी।
वहीं बिमल कुमार सिंह ने कहा कि विवेक की स्मृति में स्थापित संस्थान द्वारा कई तरह के रचनात्मक कार्य किये जाते हैं। इस वर्ष उनकी सातवीं पुण्यतिथि की स्मृति में रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण, गरीब छात्रों के बीच पुस्तक वितरण की अगली कड़ी में प्रतियोगी छात्रों के बीच यह परीक्षा आयोजित है। ग्रामीण क्षेत्रों में अपने बल बूते पर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों का हौसला अफज़ाई करना ही इस कार्यक्रम का मक़सद है। परीक्षा में चुरामनपुर, दलसागर, तिवारीपुर, साहूपरा, नदावँ, बक्सर के छात्र शामिल हुए। जिसमें प्रथम स्थान राधाकृष्ण, द्वितीय स्थान आदर्श कुमार, तृतीय स्थान अविनाश और बालिकाओं मे पहला स्थान साधना कुमारी ने प्राप्त किया। बीस छात्रों को सांत्वना पुरस्कार और सभी प्रतिभागियों को स्मृति पुरस्कार प्रदान किया गया। मौके पर विनय कुमार सिन्हा, सुलभ कुमार सिन्हा, मुन्ना तिवारी, धर्मेन्द्र सिंह, संस्थान की संचालिका दीपशिखा, दीनबंधु प्रधान, धर्मेन्द्र पांडेय, सतेंद्र,रणविजय, गुलाल, विवेक, धर्मेंद्र, सतेंद्र, रणविजय, प्रिया, पल्लवी, अनु, अंशु, आशुतोष, पूजा, रश्मि, ममता, विवेक, विवेकानंद, धीरज पांडेय समेत अनेक लोग मौजूद थे।