-छोटे कलाकारों को मिलेगा बेहतरीन प्लेटफार्म
बक्सर खबर। आज स्वदेशी एवं लोकल उत्पादों को प्रमोट करने की कड़ी में हम ऐसे एप के बारे में बताने जा रहा हैं। जो सिर्फ स्वदेशी नहीं अपने जिले का है। हम बात कर रहे हैं गुपलु एप की। दुनिया तेजी से बदल रही है। डीजीटल भी हो रही है। बहुत से युवा ऐसे हैं। जो अपना वीडियो बनाते हैं। उसे एप के माध्यम से डेवलप कर शेयर करते हैं। लेकिन, हाल फिलहाल विदेशी एप पर लगी पाबंदी ने स्वदेशी एप को उभर कर सामने आने का मौका दिया है। इससे प्रेरित होकर इटाढ़ी रोड में रहने वाले अजीत पाठक ने नया एप लांच किया है। जिसे नाम दिया गया है। गुपलु एप, यह एक शॉर्ट वीडियो लोडर एप है। जिसे आप गुगल प्ले से डाउनलोड कर सकते हैं।
कहतें हैं अजीत पाठक
बक्सर खबर। अजीत पाठक ऐसे युवा हैं। जो स्वरोजगार से जुड़े अनेक अवसर युवाओं को उपलब्ध कराते हैं। हमने इस सिलसिले में उनसे बात की। आपको इसका कॉनसेप्ट कैसे आया। उन्होंने बताया, लॉकडाउन से पहले ही हमने इसके लिए काम शुरू कर दिया था। इसी बीच सरकार ने कुछ विदेशी एप पर बैन लगा दिया। तब हमने अपना एप होस्ट कराया। इसे पिछले महीने ही गुगल पर होस्ट किया गया है।
यह बिहार के वैसे छोटे कलाकारों के लिए बेहतरीन प्लेटफार्म है। जो कुछ नया करना चाहते हैं। उन्हें अब किसी पर निर्भर होने की आवश्यकता नहीं रही। उनके लिए स्वदेशी और अपने बिहार का एप उपलब्ध है। उसे सीधे गुगल प्ले से डाउन लोड किया जा सकता है। उसका नाम है गुपलु, जो लिखने से सीधे सामने आ जाता है।
वोकल फॉर लोकल : हमारा साप्ताहिक कालम है। प्रत्येक बुधवार को हमने इसे प्रकाशित करने का निर्णय लिया है। अगर आप बक्सर अथवा आसपास के रहने वाले हैं। कुछ बेहतर कर रहे हैं। तो हम आपके हुनर, व्यवसाय, उत्पाद को इस साप्ताहिक कालम के माध्यम से प्रमोट करेंगे। यह हमारा छोटा प्रयास है। अपनी मिट्टी से जुड़े युवाओं की मदद करने का।