-कैमिकल इंजीनियर ने पिता के नाम पर शुरू किया उद्योग
-प्रधानमंत्री रोजगार योजना से मिली मदद
बक्सर खबर। अब अपने जिले में भी कपड़ा धोने वाला सर्फ बनने लगा है। इस उद्योग की शुरूआत की है। केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले अमित कुमार ने। संयोग देखिए पिछले लॉकडाउन में उन्होंने इसका मन बनाया। अपना खुद का व्यवसाय शुरू करेंगे। अपने गांव के युवकों को रोजगार देंगे। और आज उनका सपना पूरा हो चला है। उत्पादन शुरू हो गया, 29 अप्रैल को इसका शुभारंभ होना है। बक्सर खबर से इनकी बात हुई तो उन्होंने उद्घाटन के मौके पर आमंत्रित किया।
हमने उन्हें बताया स्थानीय युवाओं और स्वरोजगार के अवसर पैदा करने वाले लोगों के लिए हम प्रत्येक बुधवार को कॉलम चलाते हैं। जिसे वोकल फॉर लोकल का नाम दिया है। संयोग से यह तिथि आज है। और उनकी खबर इस कड़ी में प्रकाशित कर रहे हैं। हम पाठकों से आग्रह करते हैं। आप घरेलू उपयोग के लिए अपने जिले में बने उत्पाद को प्रमुखता दें। जिससे युवाओं को हौसला मिले और कुछ लोगों को काम। क्योंकि जितनी चुनौती व्यवसाय शुरू करने में है। उससे कहीं ज्यादा चुनौती लोगों तक पहुंचाने में भी है।
पिता के नाम पर बना रहे हैं सर्फ
बक्सर खबर। अमित बताते हैं। मैं वाशिंग पॉउडर बनाने वाली कंपनी में काम करता था। केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी। इस वजह से दिल्ली की एक कंपनी में नौकरी मिल गई। दो-ढ़ाई वर्ष वहां रहा। जल्द ही प्रमोशन मिला और मैं नेपाल चला गया। वहां भी साढ़े तीन साल का समय गुजारा। इस अनुभव के दौरान पिछले लॉकडाउन में मैंने तय किया। बैंक से मदद मिली तो स्वयं का रोजगार लगाउंगा। इस बीच मैंने कागजी प्रकिया पूरी की। अब पिता जी के नाम पर जीतू सुपर सर्फ लेकर बाजार में आया हूं। कंपनी का नाम रखा है जीतू पुष्प इंडस्ट्रीज, बक्सर। हमारा कार्यालय सोमेश्वर स्थान चरित्रवन में है। उद्योग अपने गांव जलीलपुर सोनपा में शुरू किया है।
फिलहाल तीस युवकों को मिला है रोजगार
बक्सर खबर। अमित बताते हैं। मेरे यहां फिलहाल तीस लोग काम कर रहे हैं। सभी लोग बक्सर के हैं। दो लोगों को छोड़कर। क्योंकि मशीन चलाने का अनुभव रखने वाले दो युवक बाहर से आए हैं। यहां सात आधुनिक मशीने लगी हैं। जिससे हम चाहें तो नौ टन सर्फ एक दिन में बना सकते हैं। इसके लिए भारतीय स्टेट बैंक ने प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत 22 लाख रुपये का ऋण दिया है। हमारा लक्ष्य बिहार के अन्य जिलों में आपूर्ति का भी है। लेकिन, अपने जिले में लोगों को यह उत्पाद सस्ता मिलेगा। क्योंकि उत्पादन यहां हो रहा है। हमने ग्राहक से लेकर विक्रेता और मुख्य विक्रेता के लिए भी ऑफर रखा है। जिससे व्यवसाय को उचित फलाफल मिले।
नोट- वोकल फॉर लोकल, बक्सर खबर का साप्ताहिक कालम है। जो प्रत्येक बुधवार को प्रकाशित होता है। वैसे युवा और होनहार लोग, जो व्यवसाय के किसी भी क्षेत्र में कुछ नया कर रहे हों। तो हमसे संपर्क करें। हम अपने स्तर से उन्हें प्रोत्साहित करने का प्रयास करेंगे। हमारा नंबर है 9431081027, आप हमें मेल भी कर सकते हैं- buxarkhabar@gmail.com