नई सरकार में वोल्टेज हाई और राजपुर इलाके की बिजली गुल

0
172

-पावर कट की समस्या से आमजन परेशान
बक्सर खबर। नई सरकार में विकास के दावे हजार हो रहे हैं। लेकिन, ग्रामीण इलाकों की हालत बहुत खराब है। पिछले पांच दिनों से राजपुर में पावर कट की समस्या बढ़ गई है। जिससे लोग काफी परेशान है। पता नहीं विद्युत सप्लाई में क्या दिक्कत आ रही है। ग्रामीणों की माने तो लगातार घंटों बिजली आपूर्ति ठप रहती है। इसकी वजह से सिर्फ आम जनजीवन ही नहीं प्रभावित हो रहा। किसान से झेल रहे हैं। शाम होते ही घरों में अंधेरा पसर जाता है। जबकि विद्युत व्यवस्था सुदृढ रखने के लिए राजपुर में दो-दो कनीय अभियन्ता रखे गये है। फिर भी सप्लाई बाधित ही रहती है। मगराँव गांव के रहने वाले मंटू राय, पलन राय के अलावे अन्य गांव के ग्रामीणो ने बताया कि बीते बुधवार को शाम चार बजे के लगभग बिजली कटी सो अगले दिन गुरुवार को ठीक चार के आस-पास आई ।

10- 12 घंटे भी फीडर नहीं चला होगा कि अगले दिन 33 हजार वोल्ट के तार में फॉल्ट होने की वजह से 36 घंटे आपूर्ति ठप रही। ठीक ठाक कर शनिवार शाम को पुनः सप्लाई चालू हुई। रविवार सुबह 10 बजे तक चला। उसके बाद शाम तक फीडर डाउन हो गया। पता नहीं राजपुर पावर हाउस को किसकी नजर लग गई है। पूछने पर राजपुर के कनीय अभियन्ता संतोष कुमार पटेल ने बताया कि आज भी 33 हजार की सप्लाई मे फॉल्ट है। इसे ठीक किया जा रहा है। सवाल यह है कि क्या 33 हजार की सप्लाई वायर जर्जर हो चुका है ? या कोई और दिक्कत है। क्योंकि जब भी कोई विद्युत सप्लाई में दिक्कत आती है तो यही बात विभाग के कर्मियों द्वारा बताया जाता है कि 33 हजार में फाल्ट है। जबकि हर साल बरसात से पूर्व मेंटेनेंस के नाम लाखो रूपये खर्च किया जाता है। ताकि निर्बाध विद्युत आपूर्ति होती रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here