-ईवीएम का होगा प्रयोग, डीएम ने लिया जायजा
बक्सर खबर। पंचायत उप चुनाव की तैयारी जिले में शुरू हो गई है। तीन अप्रैल से नामांकन का दौर भी शुरू हो गया है। अपने जिले में एक मुखिया, एक सरपंच समेत कुल 35 पदों पर चुनाव होना है। जिके लिए 68 बूथ बनाए गए हैं। सभी बूथों पर ईवीएम से मतदान होगा। जिसकी तैयारी के लिए गुरुवार को बाजार समिति परिसर में ईवीएम की कमीशनिंग का काम हुआ।
इसका अवलोकन करने के लिए जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल वहां पहुंचे। कर्मी पूर्व से तैयारी में जुटे थे। जिलाधिकारी के साथ अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार मिश्रा भी वहां पहुंचे हुए थे। उन्होंने सभी बातों की जानकारी उन्हें दी। वैसे जिले में 25 मई को मतदान होना है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप प्रखंड मुख्यालयों पर ही मतगणना होनी है। वह कार्य भी 27 को होना है।