-सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात
बक्सर खबर। पंचायत आम निर्वाचन के छठे चरण का मतदान आज बुधवार को सुबह सात बजे से सुरू हो गया है। कुछ बूथों पर ईवीएम की गड़बड़ी की सूचना सामने आई है। लेकिन उसके लिए इंजीनियरों की टीम केन्द्र पर पहुंच गई है। ईवीएम के कंट्रोल यूनिट और बैलट यूनिट आवश्यकतानुसार बदलकर मतदान को जल्द सुचारू किया जा रहा है। बक्सर प्रखंड के 15 पंचायत के 1376 उम्मीदवारों के लिए वोट डाला जा रहा है। जिसके लिए 192 केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें मूल मतदान केन्द्रों की कुल संख्या 186 तथा सहायक मतदान केन्द्रों की सुख्या मात्र 06 हैं।
सभी मतदान केन्द्रों पर दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।130315 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 61049 महीला मतदाता है। शांतिपूर्ण निष्पक्ष भयमुक्त चुनाव कराने को लेकर जिला प्रशासन मुकम्मल तैयारी की है। इस दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी फैलाने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी वही दोषी पाए जाने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।आज शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी।पंचायत आम निर्वाचन के छठवें चरण के तहत सदर प्रखंड में 1,30315 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर विभिन्न पदों के 1,376 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
छह पदों के लिए होने वाले इस निर्वाचन में प्रखंड की 15 ग्राम पंचायतों व 15 ग्राम कचहरियों के प्रतिनिधियों के चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। इनमें त्रिस्तरीय पंचायत के तहत ग्राम पंचायत के मुखिया पद के कुल 15 सीटों के लिए 116 उम्मीदवार मैदान में ताल ठोक रहे हैं। इसके अलावा वार्ड सदस्य के कुल 186 सीटों में से 184 के लिए हो रहे चुनाव में 763 प्रत्याशी, पंचायत समिति सदस्य (बीडीसी) पद की 22 सीटों हेतु 133 तथा जिला परिषद सदस्य की दो सीटों के लिए 24 अभ्यार्थी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वही ग्राम कचहरी के सरपंच की 15 सीटों के लिए कुल 92 तथा पंच पद की 186 में 106 सीटों पर हो रहे चुनाव हेतु 248 अभ्यर्थी मैदान में हैं।
दो वार्ड सदस्य होंगे निर्विरोध
मुख्यमंत्री सात निश्चय कार्यक्रम के तहत हर घर तक नाली-गली तथा हर घर नल का जल योजना के कार्यान्वयन की जवाबदेही वार्ड सदस्यों को मिलने के बाद पहली बार हो रहे चुनाव में इस पद के लिए मारामारी बढ़ गई है। नतीजा यह है कि इससे पहले नामांकन के अभावन में जहां वार्ड सदस्य के दर्जनों सीट खाली रह जाते थे, वही अब इस पद को हथियाने की होड़ में एक-एक वार्ड क्षेत्र से आठ-दस उम्मीदवार तक चुनावी अखाड़े में लंगोट कसकर जोर आजमा रहे हैं। इस बीच इस प्रखंड के अलग-अलग दो पंचायतों के वार्ड सदस्य की दो सटों के लिए एकल नामांकन हुए है। लिहाजा वार्ड सदस्य के दोनों सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है। क्योंकि छोटका नुआंव पंचायत के वार्ड संख्या 09 तथा सोनवर्षा के वार्ड संख्या 01 मात्र एक-एक नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए हैं।
पंच के 80 सीट निर्विरोध निर्वाचित
सदर प्रखंड की 15 ग्राम कचहरियों में से पंच की कुल 186 सीट हैं। इनमें से 80 सीटों के लिए मतदान नहीं कराए जा रहे हैं। इन 80 सीटों के लिए केवल एक-एक नामांकन दाखिल किए गए हैं। ऐसे में उक्त सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है। एकल नामांकन वाले पंच व वार्ड सदस्य के सभी अभ्यर्थियों को मतगणना के पश्चात जीत का प्रमाण पत्र मुहैया कराए जाएंगे।