बक्सर सदर के 38 व ईटाढ़ी के 46 मतदान केन्द्रों पर वोटिंग
बक्सर खबर। जिले में पैक्स चुनाव चार चरण में होंगे। पहले चरण का मतदान सोमवार को होगा। सूचना के अनुसार बक्सर सदर प्रखंड और ईटाढ़ी प्रखंड में 9 दिसम्बर को मतदान होना है। सदर एसडीओ केके उपाध्याय ने बताया बक्सर में 38 और ईटाढ़ी में कुल 46 मतदान केन्द्र बने हैं। प्रशासनिक तैयारी के लिए आज शनिवार को जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह व पुलिस कप्तान यू एन वर्मा ने बैठक की। सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया। शांति पूर्ण व निष्पक्ष चुनाव के लिए जरुरी है। हर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी अपनी ड्यूटी को सही ढंग से पूरी करे। बैठक में बताया गया दूसरे चरण का मतदान 11 को, तृतीय चरण 13 को और चतुर्थ चरण का मतदान 15 को होना है।
मतगणना उसी दिन अथवा पूरी न होने पर मतदान के अगले दिन होगी। सभी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी इसकी तैयारी कर लें। सुरक्षा को लेकर भी गहन चर्चा हुई। एसपी यू एन वर्मा ने आवश्यक निर्देश दिए। बात मतदाताओं के पहचान की हुई। क्योंकि पैक्स चुनाव की मतदाता सूची फोटो युक्त नहीं है। इस स्थिति में पहचान के वैकल्पिक माध्यमों के बारे में विस्तार से चर्चा हुई। कोई भी मतदाता पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक पासबुक, जाब कार्ड, दिव्यांग पहचानपत्र, किसी सरकार अथवा निजी कंपनी द्वारा जारी पहचानपत्र आदि का प्रयोग कर सकता है। वैसे वैकल्पिक माध्यमों की सूची लंबी है। जिलाधिकारी ने कहा अपर समाहर्ता और डीएसपी मुख्यालय विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में होंगे। जिला नियंत्रण कक्ष का नंबर 06183-223333 है।