‌‌‌शुक्रवार को डुमरांव की 14 पंचायतों में होगा मतदान

0
107

-डीएम व एसपी ने चुनाव कर्मियों को पढ़ाया नैतिकता का पाठ
बक्सर खबर। डुमरांव प्रखंड की 14 पंचायतों के लिए 8 अक्टूबर को मतदान होना है। इसके लिए प्रखंड क्षेत्र में कुल 200 बूथ बनाए गए हैं। मतदान कार्य में लगाए गए चुनाव कर्मियों को गुरूवार के दिन डीके कालेज परिसर से अपने-अपने केन्द्र के लिए रवाना किया गया।

इससे पूर्व सभी कर्मियों को जिलाधिकारी अमन समीर व एसपी नीरज कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से चुनावी संहिता का पाठ पढ़ाया। डीएम ने कहा मतदान समय से और निष्पक्ष तरीके संपन्न हो। इसकी पूरी जिम्मेवारी आप सभी की है। वहीं एसपी नीरज सिंह ने कहा, शांति पूर्ण मतदान संपन्न कराने की जिम्मेवारी आपके कंधों पर है।

-डीके कालेज की बैठक में शामिल मतदान कर्मी

उचित निर्णय लें और भयमुक्त वातावरण में निष्पक्ष मतदान संपन्न कराएं। अधिकारी द्वय ने सभी सेक्टर, जोनल व पोलिंग अफसरों को उनके कार्य व अधिकार के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वहीं मतदान सामग्री के साथ सभी कर्मी अपने-अपने बूथ की तरफ रवाना हो गए। इस दौरान वरीय अधिकारी भी देर रात तक बूथों का जायजा लेते देखे गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here