-पहले भी हो चुकी हैं इस तरह की घटनाएं
बक्सर खबर। समय के साथ चोर भी अपना तरीका बदल रहे हैं। चौसा-रामगढ़ पथ पर स्थित बिल्डिंग मटेरियल की दुकान से चोरों ने पांच लाख रुपये मूल्य का सामान चोरी कर लिया है। व्यवसायी संतोष कुमार राय के अनुसार चोरी 30 दिसंबर की रात हुई। उनकी दुकान राधा बिल्डिंग मटेरियल सिकरौल गांव के पास स्थित है। अगले दिन सुबह जब वे वहां आए तो देखा गोदाम व दुकान का ताला तोड़ चोर वहां से लगभग चार टन लोहे की सरिया व एक टन वजन का लोहे का रिंग ले भागे हैं। जिसका मूल्य लगभग पांच लाख रुपये है।
संतोष सिकरौल गांव के ही रहने वाले हैं। इसकी शिकायत उन्होंने 31 दिसंबर को ही राजपुर पुलिस से की थी। हालांकि इस थाना क्षेत्र में इस तरह की चोरी कोई नई बात नहीं है। कुछ दिन पहले रामपुर गांव के समीप एक ट्रैक्टर पार्ट्स की दुकान से बड़ी मात्रा में सामान की चोरी हुई थी। इसी तरह की चोरी तियरा बाजार में भी हो चुकी है। जहां ट्रक लगाकर चोर सारा सामान ले भागे थे। लेकिन, पुलिस इस गिरोह तक नहीं पहुंच पा रही है।