इंतजार की घडिय़ां समाप्त, आज की शाम झूम जाइए

1
1247

बक्सर खबर। आज की शाम धमाकेदार है। रंगीन है और झूमा देने वाली भी। जी हां, शहर के एमपी हाई स्कूल के मैदान में युवोत्सव की तैयारी जो चल रही है। इसके खास मेहमान हैं मेहुल पंडित। देश के महान संगीतज्ञ ए आर रहमान के होनहार शिष्य मेहुल की अपनी अलग पहचान है। इनका सुरीला संगीत सुनने की इच्छा रखने वाले लोग शाम छह बजे से कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।

आर्ट आफ लिविंग संस्था द्वारा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया है। 13 मई की शाम खुशनुमा हो, लोग तनाव से दूर हो मधुर संगीत का आनंद ले। इसका भरपूर इंतजाम किया गया है। आर्ट आफ लिविंग के सदस्य दीपक पांडेय बताते हैं हैपीनेश सीटी की कल्पना को साकार करने एवं लोगों को आर्ट आफ लिविंग से जोडऩे के लिए हम सदस्यों ने मिलकर यह प्रयास किया है। आज हमारे बीच इंटरनेशनल सिंगर मेहुल पंडित हैं। उन्हें यहां लाना तभी संभव हो पाया है। क्यूं कि वे स्वयं आर्ट आफ लिविंग से जुड़े हैं।

1 COMMENT

  1. शुरुआत तो मेहुल पंडित की बेसुरी थी
    मैं तो समझा कि कॉन्सर्ट होगा पर वहां तो किर्तनसंध्या हुई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here