बक्सर खबर: प्रशासन ने ठाना है 2 अक्टूबर तक जिले को शौचमुक्त बनाना है। इसी संकल्प के साथ डीएम के नेतृत्व में पुरा प्रशासन व पंचायति जनप्रतिनिधी लगा हुआ है। डीएम राघवेन्द्र कुमार सिंह के निर्देश पर जिले के उन छह प्रखंडों के प्रति प्रखंड के चार पंचायतों में लागातार मोनालिसा प्रशिक्षण और कल्याण केन्द्र के माध्यम से नुक्कड़ नाटक के जरिये लोगों खुलें में शौच से अजादी के लिए जागरूक किया जा रहा है।
कार्यक्रम 25 जून से 22 जूलाई तक सिमरी, डुमरांव, ब्रम्हपुर, चैगाईं, राजपुर, नावानगर में चल रहा है। सोमवार को लोहिया स्वच्छता मिशन के तहत सिमरी के डुमरी गांव में खुले में शौच से आजादी पखवारा को लेकर जुलूस व नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इसके तहत लोगों को खुले में शौच करने से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से बताया गया। और सभी ग्रामीणों से आग्रह किया गया कि वे अपने घरों में बने शौचालय में ही शौच करें और रोगों को अपने जीवन से दूर रखें। बताया गया कि गंदगी से बीमारी फैलती है। संस्थान के विनोद कुमार सिंह ने बताया कि दो टीमें जागरूकता अभियान में काम कर रही है। डुमरांव में जागरूकता अभियाान को पुरा कर लिया गया है। जिसमें कालाकर जितेन्द्र सिंह, मनोहर कुमार, सविता व संगीता के नेतृत्व मेें नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जा रहा है।