बिहार के 18 जिलों के लिए चेतावनी जारी

0
5381

-चार दिनों तक मौसम खराब रहने का अनुमान
बक्सर खबर। मौसम को लेकर विभाग ने चेतावनी जारी की है। गुरुवार से अगले चार दिन तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश और तेज हवा चलने का अनुमान बताया गया है। मौसम विभाग ने अपनी सूचना में कहा है। उत्तर बिहार के कई जिलो में आंधी-तूफान की संभावना है। तेज बारिश भी सकती है। वहीं दक्षिण बिहार में हल्की बारिश की संभावना है। इस लिए 18 जिलों के लिए ब्लू एलर्ट जारी किया गया है।

विभाग का कहना है प्रदेश के वायुमंडल में साइक्लोन सर्किल का दबाव बना हुआ है। 23 से 26 के मध्य चंपारण, सिवान, सारण, गोपालगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, सुपौल, किशनगंज, सहरसा, वैशाली में बारिश की संभावना है। वहीं दक्षिण के बक्सर, आरा, रोहतास व कैमुर में कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है। तेज हवा के साथ छींटे भी पड़ेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here