-बढऩे की रफ्तार हुई धीमी, चेतावनी सीमा के समीप पहुंचा पानी
बक्सर खबर। गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में गंगा घाटों पर मेला लगाना अथवा स्नान करना खतरे से खाली नहीं है। इसको देखते हुए प्रशासन ने शहर के सभी घाटों पर धारा 144 लागू कर दी है। यह आदेश दो अगस्त से लेकर अगले आदेश तक प्रभावी होगा। लोगों की सुरक्षा के लिए ऐसा किया गया है।
क्योंकि दो दिन पहले शहर के जमुना घाट पर युवक डूब गया था। सूचना के अनुसार फिलहाल पानी बढऩे की रफ्तार एक सेंटी मीटर प्रति घंटा है। पानी चेतावनी सीमा 59.32 मीटर की तरफ बढ़ रहा है। बावजूद इसके तटों पर दबाव बना हुआ है। इस लिए आवश्यक सतर्कता पूरे जिले में बरती जा रही है। हालांकि प्रशासन इसका डेली बुलेटिन जारी नहीं कर रहा है।
हमको कभी कभी तो लगता है कि कहीं पीपी रोड का पूरा का पूरा चकला ही मय मकान समेत ही गंगा में न पलट जाए।