‌‌‌पूर्व मुखिया हरेन्द्र यादव समेत तीन के खिलाफ वारंट जारी

0
3241

-मुखिया का पति समेत दोनों बेटों की तलाश जारी
बक्सर खबर। मटकीपुर पंचायत के पूर्व मुखिया हरेन्द्र यादव के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हो गया है। इसके अलावा उनके दो पुत्रों अजीत सिंह व जिशु सिंह का नाम भी युवक के साथ हुई मारपीट की घटना में शामिल है। इन तीनों लोगों की तलाश जारी है। यह सभी लोग धनसोई थाना के लालाचक गांव के निवासी हैं। इसके अलावा उक्त वीडियो में अपराध होता देखने वाले लोगों की पहचान भी की जा रही है। शनिवार की रात धनसोई थाना के लालाचक गांव में पूर्व मुखिया हरेन्द्र यादव के दरवाजे पर युवक के साथ मारपीट हुई थी।

उसे बाइक चोर बताकर मानवता को शर्मसार करने वाला वाकया सबकी आंखों के सामने हुआ। रविवार को आरोपी युवक मुकेश कुमार ग्राम गोसैसी डिहरा को पुलिस ने जेल भेज दिया। उसके बाद ही से ही पुलिस एक्शन में है। रविवार को वे दो लोग गिरफ्तार हुए। जिन्होंने घटना का वीडियो बनाया। अब आरोपी के साथ अमानवीय कृत्य करने वाले पूर्व मुखिया और उनके बेटों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी जारी है। पूछने पर एसपी नीरज कुमार सिंह ने कहा किसी को बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल दो दिनों के लिए कोर्ट बंद है। उसके बाद अगर आरोपी जद में नहीं आए तो उनके खिलाफ कुर्की वारंट का तामिला भी होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here