दो विकेट से जीता वॉरियर क्रिकेट क्लब

0
174

दो फरवरी का मैच, मुंडन संस्कार के कारण स्थगित
बक्सर खबर। बक्सर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग सत्र- 2019-20 में आज रविवार को वॉरियर क्रिकेट क्लब और सेवेन स्टार क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें टॉस जीतकर वॉरियर क्रिकेट क्लब ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने पहुंची सेवेन स्टार क्रिकेट क्लब की टीम निर्धरित 30 ओवर भी नहीं खेल पाई। 27.2 ओवरों में 170 रनों पर पूरी टीम ऑलआउट हो गई। बल्लेबाजों में सैफ ने 36, फैजान ने 32 और राहुल ने 19 रनों का योगदान दिया। वॉरियर क्रिकेट क्लब की तरफ से नीतीश और फैजल ने 4-4 तथा अनीस ने दो विकेट लिया।

जवाब में उतरी वॉरियर्स क्रिकेट क्लब ने लक्ष्य को 08 विकेट के नुकसान पर 27.1 ओवर में ही हासिल कर दो विकेट से विजयी रही। जिसमें कृष्णा ने 43, मोहित ने 29 और संपत में 26 रनों का योगदान दिया। इस प्रतियोगिता में सर्वाधिक 50 रन अतिरिक्त के रुप में बने। सेवेन स्टार क्रिकेट क्लब की तरफ से रौशन, वसीम, राहुल और रिजवान ने एक-एक विकेट लिया। आज के मैच में अंपायर की भूमिका में चंद्रसेन मिश्रा और स्कोरर की भूमिका में रजनीश कुमार मौजूद रहे। आयोजन समिति को प्राप्त जानकारी के अनुसार किला मैदान में कल मुंडन संस्कार की भीड़ होने की वजह से 02 मार्च का लीग मैच स्थगित कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here