‌‌‌क्या मार कर चौरसिया को पेड़ से लटकाया, शव मिलने से सनसनी

0
2514

– एक दिन पहले ही घर से नाराज होकर निकला था टेंट व्यवसायी
बक्सर खबर। खेत में काम करने जा रहे लोगों ने देखा कि मुरार गांव से सटे नहर किनारे एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ है। शरीर के ऊपरी हिस्से पर कपड़ा नहीं था। शव मिलने की खबर सनसनी की तरह फैली और वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची इटाढ़ी थाने की पुलिस ने उसे कब्जे में लिया और पहचान का प्रयास करने लगी। कुछ घंटे में पता चल गया कि मृतक का नाम गणेश चौरसिया (42) है। वह धनसोई थाना के मटकीपुर पंचायत अंतर्गत गोसैसिडहरा गांव का निवासी है।

इटाढ़ी पुलिस यह जानकार हैरान हो गई कि धनसोई का व्यक्ति अपने गांव से इतनी दूर कैसे और क्यों आया। लेकिन, मौके का नजारा देख लोगों को विश्वास नहीं हो रहा था कि यह आत्महत्या है। दुर्गम जगह पर पतले पेड़ से उसका शव लटका हुआ था। पूछताछ में पता चला यह व्यक्ति एक दिन पहले बुधवार को अपनी पत्नी से रुपये को लेकर उलझा था। और उसी शाम घर से निकल गया था। इस सिलसिले में धनसोई और इटाढ़ी थाने की पुलिस ने आपसी मंत्रणा की और यह आत्महत्या है या हत्या, इस बिंदु पर जांच हो रही है। और दूसरी तरफ लोग यह जानने का प्रयास कर रहे हैं, ऐसा क्यों हुआ ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here