– विजय मिश्रा का प्रयास लाया रंग, बक्सर को मिली सौगात
बक्सर खबर। बक्सर से वाराणसी के मध्य गंगा के रास्ते क्रूज चलेगा। इसकी कार्य योजना पर जहाजरानी मंत्रालय काम कर रहा है। इस जलमार्ग को इसके लिए विकसित करने का कार्य भी चल रहा है। यह बातें बुधवार को बक्सर पहुंचे केंद्रीय जहाजरानी मंत्री शांतनु ठाकुर ने कही। उन्होंने बताया हमारा इसबात पर भी ध्यान है कि इससे प्रदूषण न हो। इसके लिए विशेष रूप से हाइड्रोजन चालित क्रूज को चलाने की तैयारी है। इस जल मार्ग पर पहले भी कोलकाता से वाराणसी तक क्रूज चलाकर यात्रियों का भ्रमण कराया गया है। लेकिन, अब बक्सर और वाराणसी के मध्य यात्रा को सुगम बनाने के लिए हमारा मंत्रालय तेजी से काम कर रहा है। जल्द ही इसकी शुरुआत होगी।
यह बातें बुधवार को शांतनु ठाकुर ने भागवत कथा में शामिल होने के दौरान कही। शहर के आई टी आई मैदान में चल रही अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भागवत कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर जी की कथा में शामिल होने आए थे। मंच से अपने स्वागत भाषण के दौरान उन्होंने जब यह बातें कहीं तो मीडिया के लोगों ने उन्हें घेर लिया। वहां भी इस बात को उन्होंने दोहराते हुए कहा, इससे जलमार्ग का विकास होगा और साथ ही रोजगार के अवसर खुलेंगे। इसकी शुरुआत कब होगी ? इस सवाल का जवाब उन्होंने स्पष्ट रूप से नहीं दिया। उनका कहना था, हमारे प्रधानमंत्री जी का ध्यान बक्सर पर है। जल्द ही इसकी शुरुआत होने वाली है। जिससे बक्सर और वाराणसी के मध्य पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा मैं इस पुण्य क्षेत्र में आया, इसके लिए विजय मिश्रा को धन्यवाद। जिनके कारण यहां आने का मौका मिला।