जलस्तर बढ़ा तो शुरू हुआ मझरियां में कटाव

0
687

बक्सर खबर। गंगा का जलस्तर जैसे ही बढऩा शुरू होता है। जिले के तटवर्ती गांवों में कटाव शुरू हो जाता है। फिलहाल इसकी शिकायत मझरियां गांव से मिली है। वहां के युवक आनंद सिंह ने बक्सर खबर को बताया कि हमारे गांव के कई एकड़ भूमि हाल के दशक में गंगा में विलीन हो चुकी है। कटाव से बचाव के लिए बालू की बोरियां भरकर गंगा के किनारे बिछाई गई हैं। लेकिन जगह-जगह वे बोरे फट रहे हैं। कुछ जगहों पर मिट्टी का कटाव भी शुरू हो गया है।

इस तरफ ध्यान दिलाने के लिए आनंद ने स्वयं जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह को फोन किया। उन्होंने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। साथ ही स्थानीय सांसद से भी फोन बात हुई। उनको भी इस स्थिति से अवगत कराया गया। उन्होंने ने भी प्रशासन से इस सिलसिले में बात कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। लेकिन, यह जरुरी है कि समय रहते यहां के तट की मरम्मत हो। फिलहाल उफनते पानी में तो शायद काम नहीं हो पाए। लेकिन, आने वाले दिनों में इन तटों की मरम्मत की जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here