बक्सर खबर। हरपुर जयपुर पंचायत के गेरुआबांध गांव में होने वाले लक्ष्मी-नारायण महायज्ञ की जलयात्रा गुरुवार को गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। कलश यात्रा में श्रद्धालु स्त्री-पुरुष माथे पर कलश लेकर के जयपुर घाट पहुंचे। यहां से यज्ञ के लिए पवित्र जल उठाया गया। इसमें शामिल हाथी-घोड़ा इसकी शेभा बढ़ा रहे थे। विद्वान पंडितों के दल ने वैदिक मंत्रोचार कर कलश पात्रों में जलभरी की रस्म अदायगी की।
जहां से श्रद्धालु यज्ञ स्थल के लिए पुन: रवाना हुए। पूरे विधि विधान से महायज्ञ की शुरुआत की गई। श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ में भागवत कथा वाचक श्री विष्णु दत्त शास्त्री एवं राम कथा वाचक बैकुंठ नाथ स्वामी जी महाराज अपने अमृत वचनों से श्रद्धालुओं को प्रवचन का रसपान कराएंगे । आचार्य बड़क पांडे के सानिध्य में यह महायज्ञ चल रहा है जिसकी पूर्णाहुति 18 नवंबर को होगी।