पांच से 11 अगस्त तक सभी नहरों में पहुंचेगा पानी

0
339

-डीएम ने साप्ताहिक निरीक्षण में लिया सिंचाई व्यवस्था का जायजा
बक्सर खबर। जिले में सुखाड़ जैसे हालात हैं। अधिकांश हिस्सों में रोपनी बाधित है। इस समस्या से निपटने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। बुधवार को जिलाधिकारी अमन समीर ने स्वयं नहरों का जायजा लिया। वे गंगा पंप चौसा व सोन नहर प्रमंडल का निरीक्षण करने सिकरौल तक गए। हालांकि उन्हें जिन मार्गो से अधिकारी ले गए। उधर पहले से पानी उपलब्ध दिखा। लेकिन, डीएम ने निर्देश दिया। जिन इलाकों में धान की रोपनी नहीं हुई है। उधर पानी भेजने का इंतजाम करें।

सोन नहर के अधिकारियों ने डीएम को बताया कि पांच अगस्त से अगले एक सप्ताह तक सभी नहरों में पर्याप्त पानी छोड़ा जाएगा। निरीक्षण के दौरान डीएम के साथ कृषि पदाधिकारी भी थे। डीएम ने सबकी मौजूदगी में नहरों का हाल देखा और कितने इलाके में धान की रोपनी हुई है। उसका जायजा भी साथ-साथ लिया। वैसे अगस्त का माह प्रारंभ हो गया है। ऐसे में रोपनी पूरी नहीं हुई है। इससे फसल का उत्पादन भी प्रभावित होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here