-नहीं पहनने वालों से पिछले माह वसूला गया 84 हजार का जुर्माना
बक्सर खबर। लॉकडाउन का विस्तार 16 अगस्त तक किया गया है। इसका सीधा अर्थ है। स्थिति सामान्य नहीं हुई। इस लिए आप स्वयं नियमों का अनुपालन करें। अन्यथा बेवजह बाहर निकलना नुकसानदायक हो सकता है। मास्क का प्रयोग स्वयं की सुरक्षा के लिए करें। न कि पुलिस के डर से। क्योंकि पुलिस लॉकडाउन में कार्रवाई करेगी। पूछने पर एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने बताया पिछले माह 17 से 31 जुलाई तक चले अभियान में मास्क नहीं पहनने वालों से बतौर जुर्माना 84 हजार 450 रुपये वसूले गए हैं।
साथ ही वाहन परिचालन में नियमों की अनदेखी करने वालों से 7 लाख 54 हजार 900 रुपये। उन्होंने आगे कहा, सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है। लॉकडाउन में किसी तरह की ढील न दें। जो नियम हैं, उसका सख्ती से अनुपालन करें। वहीं दूसरी तरफ डीएम अमन समीर ने भी जिला प्रशासन के अधिकारियों को लॉकडाउन में सख्ती बरतने का आदेश दिया है। इस लिए सभी को इस बात का ध्यान रखना चाहिए। जो दिशा निर्देश कोविड की रोकथाम के लिए दिए गए हैं। उसका पालन अवश्य करें।