बक्सर खबर। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। पूर्वानुमान की सूचना में कहा गया है कि शाहाबाद के सभी जिलो में 2 एवं 3 जुलाई को भारी बारिश संभव है। इस लिए सभी को ऐहतियातन सावधानी बरतनी चाहिए। हालाकि इस चेतावनी के बीच अपने जिले में पूरे दिन धूप-छांव का खेल चलता है। हाल यह रहा कि दो एवं तीन जुलाई का समय बस हल्की बारिश के साथ गुजर गया।
सुबह से ही बुंदा-बादी का दौर शुरू हुआ। दोपहर में कड़ी धूप भी हुई। शाम होते-होते पूरे जिले में आसमान बादलों से ढंक गया। तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई। लेकिन थोड़ी देर में ही बारिश थम गई। वैसे जिले के कुछ हिस्सों में अच्छी बारिश की सूचना भी मिली है। जबकि पड़ोसी जिले रोहतास में अपराह्न तीन बजे से ही तेज बारिश की सूचना है। अपना जिला अभी इससे बचा हुआ है। खरीफ फसल की पैदावार के लिए बारिश का होना सुखद संकेत है। लेकिन अपने जिले के किसान इससे निराश ही रहे। यहां अच्छी बारिश नहीं हुई। लेकिन उम्मीद है एक दो दिन के अंदर अच्छी बारिश संभव है।