-पूरी हुई मांगे, कुछ का मिला आश्वासन, दो घंटे बाद छात्रों ने खोला ताला
बक्सर खबर। राजकीय अंबेडकर छात्रावास का निरीक्षण करने पहुंचे जिला कल्याण पदाधिकारी अजय कुमार गुप्ता को छात्रों ने मंगलवार की दोपहर बंधक बना लिया। वे लाइब्रेरी कक्ष में बैठकर छात्रावास अधीक्षक अमित कुमार रघुवंशी से बातचीत कर रहे थे। तभी बाहर से छात्र नायक नीतीश कुमार ने ताला जड़ दिया। मौके पर पहुंचे मीडिया के लोगों से नीतीश ने बताया कि पिछले छह माह से हम लोग लगातार अपनी समस्या अधिकारियों के समक्ष रख रहे हैं।
लेकिन, सिर्फ आश्वासन मिल रहा है। नए छात्रों को कमरे आवंटित हुए हैं। लेकिन उन्हें बिस्तर तक नहीं मिला है। कंबल तो दूर बेडशीट भी नहीं दिया। यहां का जेनरेटर खराब पड़ा हैं। पुस्तकालय भी खाली है। बैठने के लिए कुर्सी तक नहीं है। लगभग दो घंटे तक उन्हें छात्रों ने बंधक बनाए रखा। इस दौरान बेडशीट, तकिया, पुस्तकालय के लिए कुछ कुर्सियां वगैरह खरीदी गई। इसके उपरांत छात्रों ने उन्हें छात्रावास से मुक्त किया।