बक्सर खबर। शहर के पुराना अस्पताल में खुले वेलनेस सेंटर में आपातकाल की सुविधा बहाल हो। इसके लिए प्रशासन पर सकारात्मक दबाब बनाने का सिलसिला शुरू हो गया है। आज रविवार को युवा शक्ति संस्थान के द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस पहल में 18 युवाओं ने रक्तदान किया। इनका उत्साह बढाने के लिए कांग्रेस के जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवदृर्धन भी पहुंचे।
युवा शक्ति संस्था के संरक्षक रामजी सिंह के अनुसार आदित्य पाण्डेय, सतीश पाण्डेय, सुमन पाठक, दुर्गेश कुमार पाण्डेय, राहुल सिंह, गगन सिंह(मंत्री), मोनू सिंह, बासुदेव गोपाल, संतोष जायसवाल, आसिष गुप्ता, चंदन प्रसाद, विशाल जायसवाल, अमन कुमार, विप्लव जायसवाल, विनय कुमार, अजय कुमार, रवि दुबे, अजित कुमार ने रक्तदान किया।
अतिथि के रूप में रेडक्रॉस अध्यक्ष डॉ ए के सिंह, शिक्षक रामबिहारी, राकेश दुबे जी, मौलाना इमरान शम्सी , एचडीएफसी के बैंक मैनेजर प्रकाश, वार्ड पार्षद अनूप कुमार वर्मा(कक्कू वर्मा), राकेश कुमार राही, कामेश्वर पांडेय, बजरंगी मिश्रा आदि उपस्थित रहे। उपस्थित हुए। एचडीएफसी बैंक ने सभी रक्तदाताओं को सम्मानित किया। मौके पर संस्थान के अध्यक्ष सराफत हुसैन, कार्यकारी अध्यक्ष श्याम जी वर्मा, विधि प्रमुख राजीव राय, उपाध्यक्ष आशिष्वर्धन, सचिव अमृत गुप्ता, पवन उपाध्याय, रोहित मिश्रा, अंकित शर्मा, प्रमोद केशरी जी, प्रतीक सिंह, रवि शर्मा जी शामिल रहें ।