-राजपुर पुलिस को किसी ने भेजी थी तस्वीर
बक्सर खबर। सोशल मीडिया पर हथियार की तस्वीर डालने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस आरोप में तीन युवक जेल गए हैं। इनकी गिरफ्तारी राजपुर थाना के सगरांव गांव से हुई है। पूछने पर राजपुर के छोटा बाबू रौशन अली ने बताया कि सोशल मीडिया पर हथियार के साथ वायरल तीन युवकों की तस्वीर पुलिस को मिली। इस आधार पर गुरुवार की रात सगरांव गांव में छापामारी हुई।
दो युवक कृष्णा पांडेय व संदीप यादव गिरफ्तार हुए। पूछताछ में उन्होंने बताया जो देसी कट्टा फोटो में दिख रहा है। वह मृत्युंजय पांडेय का है और उन्हीं के पास है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर 12 बोर का कट्टा उसके घर से बरामद किया। आज शुक्रवार को पूछताछ के बाद तीनों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। यह तीनों राजपुर थाना के सगरांव गांव के निवासी हैं।