बक्सर खबर। जिला प्रशासन ने रविवार की सुबह दस बजे केन्द्रीय जेल में छापा मारा। कहीं कोई कोताही न बरती जाए, इस लिए शासन का आदेश था। डीएम व एसपी स्वयं मौजूद रहें। निर्देश का अनुपालन करने स्वयं डीएम राघवेन्द्र सिंह व एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा पहुंचे। छापामारी हुई तो वहां अंदर से जो कुछ बरामद हुआ व परेशान नहीं हैरान करने वाला था। छोटे-छोटे चाकू, 20 बिस्कुट के पैकेट, 30 पीस केक, 15 पीस ब्रेड और लगभग इतनी ही संख्या में माचिस।
तलाशी अभियान के बाद जब डीएम व एसपी बाहर आए तो मीडिया ने उनसे पूछा। डीएम ने कुछ कहने से परहेज किया। नपा तुला जवाब आया जब्ती सूची बनने के बाद रिपोर्ट दी जाएगी। जब शाम में इस बाबत नगर थाने से पूछा गया तो वहां से बताया गया अमुक सामान बरामद हुए हैं। जो इस बात की तरफ इशारा कर रहे हैं। कहीं जेल में जनरल स्टोर तो नहीं चल रहा। जहां से खाने-पीने का सामान आसानी से उपलब्ध हो जाता हो। अब इसका खुलासा तो जांच करने वाली पुलिस ही करेंगी। जिसके जवाब का इंतजार हमें भी रहेगा।